Virat kohli 10th Marksheet: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. मैदान पर उनकी बल्लेबाजी का हर कोई दीवाना है. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं और क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. लेकिन इस बार कोहली अपने क्रिकेट से नहीं बल्कि अपनी 10वीं की मार्कशीट को लेकर चर्चा में हैं.
कोहली की 10वीं की मार्कशीट हुई वायरल
विराट कोहली ने हाल ही में अपनी 10वीं कक्षा की मार्कशीट कू ऐप पर शेयर की जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कोहली की मार्कशीट को देखकर फैन्स ने उनके गणित के नंबरों को लेकर मजेदार कमेंट्स किए. इस मार्कशीट के अनुसार कोहली को गणित में केवल 51 अंक मिले थे जिससे यह साफ हो गया कि वह इस विषय में बहुत ज्यादा अच्छे नहीं थे.
10वीं में कोहली के 600 में से 419 अंक
हालांकि अगर कुल अंकों की बात करें तो विराट कोहली ने 10वीं की परीक्षा में 600 में से 419 अंक हासिल किए थे जिससे उनका कुल प्रतिशत 69.83% रहा. उनके सबसे ज्यादा अंक इंग्लिश (83) में आए जबकि सोशल साइंस (81) और हिंदी (75) में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि गणित और साइंस में उनके नंबर कुछ खास नहीं रहे.
क्रिकेट के गणित में कोहली का कोई मुकाबला नहीं
फैन्स यह जानते हैं कि भले ही कोहली गणित के सवाल हल करने में उतने अच्छे न रहे हों लेकिन क्रिकेट के गणित में उनका कोई जवाब नहीं है. उनकी बल्लेबाजी के आंकड़े बताते हैं कि वह क्रिकेट के नंबर गेम में सबसे आगे हैं.
Had marks been the sole factor, the entire nation wouldn't be rallying behind him now.
Passion and Dedication are the key. @imVkohli pic.twitter.com/aAmFxaghGf
— Jitin Yadav (@Jitin_IAS) August 9, 2023
10वीं के तीन विषयों के नंबरों से ज्यादा लगा चुके हैं शतक
कोहली को 10वीं में गणित (51) साइंस (55) और इंट्रोडक्टरी विषय (74) में कुल मिलाकर 180 अंक मिले थे. लेकिन क्रिकेट के मैदान पर वह इस आंकड़े से कहीं आगे निकल चुके हैं. अब तक वह 75 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ चुके हैं जो उनकी प्रतिभा और मेहनत को दर्शाता है.
क्रिकेट के आंकड़ों में विराट का दबदबा
विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं और वह अब भी शानदार फॉर्म में हैं.
कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
- कुल मैच: 497
- कुल रन: 25,322
- शतक: 75
- अर्धशतक: 130
- औसत: 53.53
- छक्के: 279
- चौके: 2508
100 शतकों की ओर बढ़ रहे हैं विराट कोहली
विराट कोहली अब 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे हैं. शतकों के मामले में वह दुनिया के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं. उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 100 शतक लगाए थे. सचिन ने 33 साल की उम्र में 75वां शतक लगाया था जबकि कोहली अब 34 साल के हो चुके हैं.
क्या विराट तोड़ पाएंगे सचिन का रिकॉर्ड?
सचिन तेंदुलकर ने 33 साल की उम्र में 75वां शतक लगाया था और उसके बाद 8 और साल क्रिकेट खेलकर 25 और शतक जड़े थे. कोहली की मौजूदा फॉर्म और फिटनेस को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि अगर वह अगले 5-6 साल और क्रिकेट खेलते हैं तो सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. हालांकि यह उनके प्रदर्शन और निरंतरता पर निर्भर करेगा.
आईपीएल 2023 में खेलेंगे विराट कोहली
अब विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में खेलते नजर आएंगे. वह अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए मैदान में उतरेंगे. कोहली आरसीबी के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं.
RCB का पहला मैच:
- तारीख: 2 अप्रैल 2023
- टीम: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस
- स्थान: बेंगलुरु
आईपीएल में कोहली का रिकॉर्ड
विराट कोहली का आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में अपना नाम दर्ज कराया है.
आईपीएल करियर के प्रमुख आंकड़े:
- सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 113 रन
- कुल रन: 6,624
- शतक: 5
- अर्धशतक: 44
- स्ट्राइक रेट: 130+